दिल्ली/गुरुग्राम, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| गुरुग्राम में स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद वातावरण देने के उद्देश्य से नर्चरिंग ग्रीन ने हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास एनसीआर का पहला ऑक्सीजन चैम्बर ओ-2 बनाया गया है।
इस चैम्बर का उद्धघाटन हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया। समारोह में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह, डीएमआरसी के निदेशक शरत शर्मा, गुरुग्राम पुलिस उपायुक्त विनय प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस चैंबर के साथ गुरुग्राम के लोगों ने पौधरोपण भी किया।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा, मैं सभी गुरुग्राम वासियों से अनुरोध करता हूं कि साल में तीन पेड़ जरूर लगाएं ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित हो सके।
डीएमआरसी के प्रंबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा, आज हम आधुनिक टेक्नोलॉजी में इतना खो चुके हैं कि अपने वातावरण को बचाने के लिए प्रयास नहीं करते। हम सबको यह बदलना होगा।
नर्चरिंग ग्रीन के प्रबंध निदेशक अन्नू ग्रोवर ने सभी का स्वागत करते हुए कहा, यह ओ-2 चैंबर शुरुआती दौर में निशुल्क होगा। ग्रोवर ने कहा, हमारा उद्देश्य क्लीन और ग्रीन ड्राइव के साथ, लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के उपायों के बारे में शिक्षित करना है।
अन्नू ग्रोवर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस दीपावली एवं नव वर्ष पर अपने परिवार, रिश्तेदार और मित्रों को उपहार में पौंधे दें।