उम्रदराज किरदारों की और कहानियां देखना चाहता हूं : रितेश बत्रा
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ हो, ‘द सेंस ऑफ एंडिंग’ या चाहे ‘ऑर सोल्स एट नाइट’ हो, रितेश बत्रा की फिल्मों में उम्रदराज किरदारों को हमेशा प्रमुखता मिली है। उनका कहना है कि भारतीय सिनेमा में वह उम्रदराज पुरुषों और महिलाओं की और ज्यादा कहानियों को देखना पसंद करेंगे।
बत्रा ने भारतीय सिनेमा में ऐसी कहानियों की कमी के बारे में पूछे जाने पर आईएएनएस को बताया, एक दर्शक के रूप में मैं ऐसी फिल्में देखना चाहता हूं और बनाना भी चाहता हूं। किसी और कारण से नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि वे आम किरदारों से बढ़कर होते हैं। यह एक शानदार बाजार है।
हॉलीवुड कलाकार रॉबर्ट रेडफोर्ड और जेन फोंडा अभिनीत उनकी हालिया फिल्म ‘ऑर सोल्स एट नाइट’ डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
महज कुछ उम्रदराज कलाकारों को ही लगातार काम मिल रहा है, जिसके प्रमुख उदाहरण अमिताभ बच्चन और रजनीकांत हैं।
बत्रा मानते हैं कि भारत में और अधिक उम्रदराज कलाकारों को अच्छे किरदार मिलने चाहिए।