Uncategorized

महाराष्ट्र सरकार भगदड़ पीड़ितों के परिजनों की मदद करे : राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र सरकार से शुक्रवार को आग्रह किया कि वह मुंबई के एक ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ के पीड़ितों के परिजनों को सभी आवश्यक मदद मुहैया कराए और घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराए। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव को लिखे एक पत्र में राष्ट्रपति ने कहा, मैं मुंबई के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ के बारे में जानकर दुखी हूं, जिसमें कई लोगों ने अपनी जिंदगी गंवा दी और कइयों को गंभीर चोटें आईं हैं।

उन्होंने कहा, मेरा मन और मेरी प्रार्थना दुर्घटना प्रभावित सभी लोगों के साथ है। मुझे यकीन है कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों ने शोक संतप्त परिवारों के साथ-साथ घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।

कोविंद ने कहा, कृपया मृतकों के परिवारों को मेरी संवेदनाएं व्यक्त करें। मैं उन घायल लोगों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ज्ञात हो कि शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे मुंबई उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क के एलफिन्स्टन रोड स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज पर अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें आठ महिलाओं सहित 22 लोगों की मौत हो गई थी और 38 अन्य घायल हो गए थे।

इसके अलावा शनिवार को इलाज के दौरान एक घायल व्यक्ति की अस्पताल में मृत्यु हो गई।

घटना एलफिन्स्टन रोड स्टेशन को परेल स्टेशन से जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज पर घटी, जहां अक्सर भीड़-भाड़ रहती है। दरअसल उस दिन स्टेशन पर एक के बाद एक चार ट्रेनें एक साथ आ गईं और भारी भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close