उप्र : धूमधाम से मनाई गई दुर्गा महानवमी
हापुड़, 29 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। नवरात्रे के नौवें दिन भगवती के सिद्धिदात्री के स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई और काफी भक्तों ने कन्या लांगुर को प्रसाद खिलाकर अपने व्रत को खोला।
मंदिर व घरों में सुबह से ही मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना की। सुबह के वक्त कन्याओं व लांगुर को हलवा, पूरी का प्रसाद खिलाकर उनके चरण छूकर आशीर्वाद लिया।
पंडित श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि मां सिद्धिदात्री देवी के पूजन से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं। इसदिन नवरात्रि का व्रत का परायण होता है और मां भगवती अपने धाम को वापिस जाती है।
वहीं मां मंसा देवी मंदिर में छप्पन भोग प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर मंदिर को फूलों से सजाया गया। प्रसाद का वितरण शाम 5 बजे से प्रारंभ होकर देररात तक चला। मंदिर समिति प्रधान शिवकुमार मित्तल ने बताया कि आज रात्रि को मां भगवती का जागरण आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय व बाहर के कलाकार मां भगवती का गुणगान करेंगे।