Uncategorized

आपदा प्रभावितों की मदद के लिए बेयॉन्स ने जे बाल्विन से मिलाया हाथ

लॉस एंजेलिस, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए गायिका बेयॉन्स नोल्स ने स्पेनिश गीत ‘मि जेंते’ के गायक जे बाल्विन और विली विलियम्स के साथ इसी गाने के नए संस्करण के लिए हाथ मिलाया है। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, वह गीत से अपनी कमाई को कैथम इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (सेमा), यूनीसेफ और सोमोस उना वोज को प्यूटरे रिको, मेक्सिको और अन्य कैरेबियाई द्वीपों के तूफान प्रभवित लोगों की मदद के लिए दान करेंगी।

बेयॉन्स ने गुरुवार रात इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट करते हुए इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा, मैं इस गीत से अपनी कमाई को तूफान प्रभावित प्यूटरे रिको, मेक्सिको और अन्य कैरेबियाई द्वीपों में राहत कार्य के लिए दान कर रही हूं।

मूल गीत के संस्करण में कोलम्बियाई गायक बाल्विन ने फ्रांसीसी कलाकार व निर्माता विलियम्स के साथ काम किया था, जो जून में रिलीज हुआ था और इस गीत ने ग्लोबल चार्ट पर गायक लुइस फोंसी और डैडी यांकी के गीत ‘देसपसितो’ की 14 हफ्ते की शीर्ष बने रहने की बादशाहत का अंत कर दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close