सुभाष घई व मेघना की तमन्ना, फिल्मी शिक्षा में नए मानकों की स्थापना
नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)| बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई और उनकी बेटी मेघना घई पुरी का सपना एक अत्याधुनिक शैक्षणिक संस्थान बनाने का है, जो व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल (डब्ल्यूडब्ल्यूआई) के माध्यम से फिल्म, मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में विश्वस्तरीय शिक्षा के नए मानकों को स्थापित करता हो।
ये दोनों अधिक फिल्म स्कूलों के निर्माण के लिए कुछ सरकारी निकायों के साथ बातचीत भी कर रहे हैं।
सुभाष घई ने आईएएनएस को एक ई-मेल साक्षात्कार में बताया, हमारा इरादा ऐसे क्षेत्रों में अधिक स्कूलों का निर्माण करने का है जहां इनकी अधिक आवश्यकता है। उदाहरण के लिए, हम आंध्र प्रदेश सरकार से राज्य में एक फिल्म स्कूल खोलने के लिए बातचीत कर रहे हैं। हमारा ध्यान केवल फिल्म स्कूलों को लॉन्च करने का नहीं, बल्कि संचार और मीडिया कला संस्थानों को भी शुरू करने पर है।
दिग्गज फिल्म निर्माता ने कहा, डब्ल्यूडब्ल्यूआई का मिशन और परिकल्पना विद्यार्थियों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करना है।
सुभाष की बेटी मेघना एक प्रशिक्षित संचार, विज्ञापन और विपणन पेशेवर हैं। उन्होंने अपने पिता की ‘परदेस’ ‘ताल’ और ‘यादें’ जैसी फिल्मों की मार्केटिंग में मदद की थी।
मेघना ने कहा कि डब्ल्यूडब्ल्यूआई हमेशा से उन्नति का पर्याय बना हुआ है और वह आगे भी जारी रहेगा।
वह व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की योजना बना रही हैं और वह अपने प्रत्येक फिल्म स्कूल को अपने क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहती हैं।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, डब्ल्यूडब्ल्यूआई जिस परिकल्पना के साथ काम कर रहा है, वह अत्याधुनिक शैक्षणिक संस्थान बनाने की है, जो फिल्म, मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में विश्वस्तरीय शिक्षा के नए मानकों को स्थापित करता हो।
उन्होंने कहा, हमारे संस्थान का लक्ष्य मीडिया कला के क्षेत्र में नवाचार को प्रेरित और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।
मेघना के अनुसार, डब्ल्यूडब्ल्यूआई का पाठ्यक्रम इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे स्कूल अपने पाठ्यक्रम में सिनेमा, संगीत, मीडिया और संचार, फैशन, एनिमेशन और अन्य क्षेत्रों की नवीनतम चीजों का समावेश करता रहे।
सुभाष और मेघना पिछले सप्ताह सेलिब्रेट सिनेमा एट डब्ल्यूडब्ल्यूआई के छठे संस्करण में उपस्थित थे। इस साल का कार्यक्रम फिल्म निर्माता बोनी कपूर की उपस्थिति में शुरू हुआ। इसके साथ इसमें निर्देशक रवि उदयवार और लेखक गिरीश कोहली भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के बारे में सुभाष घई ने कहा, यह सभी सिने प्रेमियों, महत्वाकांक्षी फिल्म निमार्ताओं, मीडिया और फैशन पेशेवरों के लिए एक खुला कार्यक्रम है, जो कार्यशालाओं, फिल्म स्क्रीनिंग, विभिन्न प्रतियोगिताओं और सेलिब्रिटी पैनल की चर्चाओं में भाग लेने का अवसर देता है।