Uncategorized

एप्पल के नए डिवाइस सुपर फास्ट वायरलेस नेटवर्क देने में अक्षम

सैन फ्रांसिस्को, 25 सितंबर (आईएएनएस)| हाल ही में लॉन्च किए गए एप्पल के स्मार्टफोन- आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स- में ऐसे अपेक्षित सहायक उपकरण नहीं हैं, जो एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन को इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा विकसित सुपरफास्ट वायरलेस नेटवर्क तकनीक का उपयोग करने में सक्षम बनाते हों। सीएनईटी ने खबर दी है कि गीगाबिट एलटीई नाम के सुपरफास्ट नेटवर्क के तहत डिवाइस उच्च गति नहीं दे सकता है, जबकि कई प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन आवश्यक तकनीक के इस्तेमाल के कारण उन्हें सुपर हाई स्पीड देने में सक्षम हैं।

कुछ एंड्रॉयड डिवाइस, जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस 8, गैलेक्सी एस 8 प्लस, गैलेक्सी नोट 8, एलजी वी30 और एचटीसी यू 11, हैं जो 1 गीगाबिट प्रति सेकेंड की सर्वोत्तम गति देकर र्शीष पर कब्जा जमा रहे हैं और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जाने वाली उच्च गति की बदौलत एक दो-घंटे की फिल्म को 15 सेकंड में डाउनलोड करने में सक्षम है।

हालांकि, एप्पल के नए आईफोन एलटीई एडवांस्ड नेटवर्क में पहुंचने में सक्षम होंगे, जिनकी उच्च गति 500 मेगाबिट प्रति सेकंड की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close