Uncategorized

फ्लिपकार्ट को फैशन कारोबार में 17 गुणा वृद्धि की उम्मीद

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने कहा कि बिग बिलियन डेज (बीबीडी) सेल के दौरान उसे फैशन श्रेणी में बिक्री में 17 गुणा बिक्री की उम्मीद है।

कंपनी का कहना है कि फैशन श्रेणी में कुल बिक्री की 60 फीसदी बिक्री होती है।

कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि सामान्य दिनों की तुलना में बिग बिलियन सेल के दौरान उसे फैशन खंड में 17 गुणा बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। इस दौरान करीब 1 करोड़ स्टाइल बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इस बार पिछले बीबीडी सेल की तुलना में 5 गुणा ज्याद स्टाइल्स पर छूट होगी।

फ्लिपकार्ट के फैशन और लाइफस्टाइल प्रमुख रिशि वसुदेवा ने आईएएनएस को बताया, पिछले कई सालों से, त्योहारों के दौरान की जाने वाली खरीदारी के लिए बिग बिलियन सेल एक बड़े नाम के रूप में उभरा है और इस दौरान कुल बिक्री का 60 फीसदी फैशन श्रेणी में ही होता है।

वसुदेवा ने कहा, त्योहारी अवधि को देखते हुए फ्लिपकार्ट फैशन प्रसिद्ध ब्रांड का एक्सक्लूसिव रेंज और क्रेजी डील्स के साथ असीमित विकल्प लेकर आएगी।

बीबीडी सेल 20 से 24 सितंबर तक चलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close