Uncategorized

चर्च ने पादरी टॉम को बचाने के लिए सुषमा को सराहा

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)| ‘द कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया’ (सीबीसीआई) ने पादरी टॉम उज्हान्नालिल की सुरक्षित रिहाई के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सराहना की है। केरल के पादरी का मार्च 2016 में यमन में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था। पादरी 12 सितंबर को आतंकवादियों के चंगुल के आजाद हो गए और मंत्री ने शनिवार को सीबीसीआई महासचिव बिशप थियोडोर मास्कारेन्हस द्वारा लिखे पत्र को ट्वीट किया था।

मास्कारेन्हस ने सुषमा का आभार जताते हुए कहा कि पादरी टॉम के मामले में उन्होंने अद्भुत काम किया है।

ओमान के हस्तक्षेप के बाद यमन में एक अज्ञात स्थना पर रिहा होने के एक दिन बाद 13 सितंबर को कैथोलिक पादरी वेटिकन पहुंचे।

पत्र में लिखा है, मैं वास्तव में आपके करुणामय स्वभाव और व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखे जाने से अभिभूत हूं। हम जब भी आपसे मिलें, तो हमें भरोसा दिया गया कि कभी न कभी पादरी टॉम जरूर रिहा होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close