रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो 2017 का आयोजन 20 से 22 सितंबर तक
मुंबई , 16 सितम्बर (आईएएनएस)| रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2017 एक्सपो का आयोजन एक बार फिर से भारत के प्रदर्शनी आयोजनकर्ता यूबीएम इंडिया के द्वारा 20 से 22 सितम्बर 2017 के बीच ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर में किया जाएगा। आरईआई एक ऐसा मंच है, जहां हरित समुदाय सहित विदेशी प्रतिभागी उद्योग जगत की चुनौतियों, रूझानों, बाजार के दृष्टिकोण और भारतीय विनियामक ढांचे पर चर्चा करेंगे।
रिन्यूएबल एनर्जी यानि नव्यकणी उर्जा के स्रोतों पर चर्चा करना, इस क्षेत्र में नए उत्पादों के लांच, इनोवेशन्स पर विचार-विमर्श करना इस अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है।
आरईआई के 11वें संस्करण में जापान, जर्मनी, फ्रांस, पोलैंड, अमेरिका, कोरिया, चीन और ताइवान सहित कई देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। एक्सपो को प्रदर्शनी उद्योग के विश्वस्तरीय संगठन यूएफआई द्वारा प्रमाणित किया गया है।
रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया की 11वीं सालगिरह की घोषणा करते हुए यूबीएम इंडिया के प्रबन्ध निदेशक योगेश मुद्रास ने कहा,भारतीय सौर सेक्टर तेजी से विकसित हो रहा है। हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 के पहले उत्तरार्ध में इसने 4765 मेगावॉट अतिरिक्त क्षमता हासिल की है। रूफटॉप सोलर में तेजी से वृद्धि हो रही है और सौर उर्जा की लागत कम होने के कारण यह बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को लुभा रही है।