Uncategorized
बांग्लादेश के साथ कतर एलएनजी समझौते पर हस्ताक्षर करेगा
दोहा, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| कतर तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के निर्यात के लिए बांग्लादेश के साथ 15 साल के एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा। इस एलएनजी निर्यात की शुरुआत 2018 से होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस समझौते पर 25 सितंबर को हस्ताक्षर किए जाएंगे। समझौते के मुताबिक, कतर रासगैस वार्षिक तौर पर बांग्लादेश को पहले पांच साल में 18 लाख टन गैस और बाकी के 10 सालों में 25 लाख टन मुहैया कराएगा।
कतर मीडिया के मुताबिक, इस समझौते को बांग्लादेश का पहला एलएनजी आयात समझौता माना जा रहा है और यह समझौता ईंधन के लिए दक्षिण एशिया में एक नए बाजार के उदय का संकेत है।
दक्षिण एशिया एलएनजी के लिए बड़े बाजार के तौर पर उभर रहा है, जिसमें भारत के बाद पाकिस्तान व बांग्लादेश प्रमुख ग्राहक हैं।
बांग्लादेश ईंधन के आयात में भारी निवेश की योजना बना रहा है।