श्याओमी ने मी मिक्स 2 फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ उतारा
बीजिंग, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रौद्योगिकी दिग्गज श्याओमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में ‘मी मिक्स 2’ लांच किया, जो कि पिछले साल लांच किए गए फोन मी मिक्स का उन्नत संस्करण है और फुल स्क्रीन फीचर से लैस है। ‘मी मिक्स 2’ चीन में 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें 6 जीबी रैम होगा और यह तीन वर्शन में आएगा, जिसमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी है।
श्याओमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक लेई जून ने एक बयान में कहा, मी मिक्स इसकी झलक दिखाता है कि भविष्य के फोन किस प्रकार के होंगे। इसने फुल स्क्रीन डिस्प्ले स्मार्टफोन के प्रचलन की शुरुआत का बीड़ा उठाया है। मी मिक्स 2 के साथ भविष्य अब यहां है।
कंपनी ने इसके अलावा मी मिक्स 2 स्पेशन एडीशन की भी घोषणा की है, जो सेरेमिक यूनीवॉडी के साथ है और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
‘मी मिक्स 2’ में 5.00 इंच की स्क्रीन, 18:9 का फुल स्क्रीन डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। यह इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा तथा सोनी का आईएमएक्स386 सेंसर है।
‘मी मिक्स 2’ के अलावा श्याओमी ने ‘मी नोट 3’ और ‘मी नोटबुक प्रो’ लैपटॉप भी लांच किए। इनमें 3,500 एमएएच की बैटरी है और ये 12 सिंतबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।