भारतीय हॉरर फिल्मों से ‘मंबो जंबो’ बाहर हो : विक्रम भट्ट
मुंबई, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| हॉरर फिल्मों के लिए लोकप्रिय फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट का कहना है कि इस उद्योग में लोगों को हॉरर फिल्मों को ‘मंबो जंबो’ के बजाय ‘उच्च विश्वसनीय स्तर’ की फिल्में बनाने की जरूरत है, ताकि भारत में इस शैली को बढ़ावा दिया जा सके। भट्ट ने यह भी कहा कि वह लेखक स्टीफन किग के काम के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
भट्ट ने एक बयान में कहा, मैं स्टीफन किंग द्वारा लिखी गई लघु कहानियां ‘नाइटमेयर्स’ और ‘ड्रीमस्केपस’ से ‘इट’, ‘माइसरी’, ‘कैरी’, ‘शाइनिंग’ और उनकी किताब ‘ऑन राइटिंग’ का बहुत बड़ा फैन हूं।
वार्नर ब्रदर्स पिक्च र्स शुक्रवार को पूरे भारत में ‘इट’ को 4 भाषाओं में रिलीज कर रहे हैं, जिसके लिए भट्ट काफी उत्साहित दिखाई दिए।
भारत में हॉरर फिल्मों के भविष्य पर बात करते हुए फिल्म निर्माता ने कहा, हॉरर शैली का भविष्य दर्शकों को वापस हासिल करने में निहित है और इसका मतलब यह है कि ऐसी फिल्मों को बनाया जाए जो उच्च विश्वसनीय पर हो और मंबो जंबो पक्ष उनमें से बाहर हो।
‘राज’, ‘1920’ और ‘हॉन्टेड 3 डी’ जैसी सफल हॉरर फिल्मों के पीछे भट्ट का हाथ है।