अगर आपके जीवन में हो रहा उतार चढ़ाव तो करें ये काम, बढ़ेगा प्यार व सम्मान
लखनऊ। भारत में श्रृंगार को बहुत प्रधानता दी गई। श्रृंगार के मामले में सोलह श्रृंगार बहुत ही प्रचलित शब्द है। अगर कोई महिला ऐसी साधारण सी हो तो शायद उतनी अच्छी नहीं लगेगी जब उसे सही से पहना ओढ़ा दिया जाए, सोलह श्रृंगार करा दिया जाए तो।
उन्हीं सोलह श्रृंगार में एक काजल भी है जो आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है और आंखों की खूबसूरती से ही चेहरे की सुंदरता बढ़ती है। इसलिए महिलाएं अपनी आंखों में काजल लगाती हैं, बच्चे हों या बड़े किसी को भी बुरी नजर से बचाने के लिए काजल लगाया जाता है। इसके अलावा काजल को टोटके के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। काजल से होने वाले टोटकों के बारे में जानते हैं जिसका इस्तेमाल कर आप स्वयं करते हैं—
*अगर आपकी कुंडली में मंगल अशुभ फल देने वाला है तो आपको आंखों में सफेद सुरमा लगाना चाहिए, ऐसा करने से आपको मंगल का शुभ फल प्राप्त होने लगेगा।
अगर आपकी नौकरी पर कोई खतरा मंडरा रहा है या ट्रांसफर से बचना चाहते हैं तो 5 ग्राम की एक डली वाला सुरमा लेकर उसे जमीन में गाड़ दें, डली एक ही होनी चाहिए और 5 ग्राम की ही होनी चाहिए। आपकी नौकरी तो बचेगी साथ ही प्रमोशन भी होगा।
*शनिवार के दिन एक काले कपड़े में पानी वाला नारियल लपेटकर उस कपड़े पर काजल की 21 बिंदियां लगा दें। उसके बाद इस नारियल को घर के बाहर टांग दें, घर के सदस्यों के बीच चल रहा मनमुटाव नहीं होगा। एक शीशी में काला सुरमा भरकर शनिवार के दिन अपने सिर से पैरों तक 9 बार वारकर उसे जमीन में गाड़ दें, गाड़ने के बाद इसे पलटकर ना देखें। इससे आपके अंदर की नकारात्मकता का नाश होगा।
*शनिवार की रात को सोते समय काजल जरुर लगाकर सोएं। इससे दूसरा दिन सकारात्मकता से भरा होगा।