बिहार में अपराधियों ने पत्रकार को गोली मारी, जेडीयू विधायक के करीबी पर लगा आरोप
अरवल। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के दो दिन बाद बिहार के अरवल जिले में एक स्थानीय पत्रकार को दो बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हिंदी दैनिक के पत्रकार को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस दौरान अपराधियों ने उनसे एक लाख रुपये भी लूट लिए।
इस बीच हालांकि पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ मीडिया रिपोटर््स में यह भी दावा किया गया है कि एक जदयू विधायक के पीए के पुत्र तथा भतीजे ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार, वंशी क्षेत्र के रहने वाले पत्रकार पंकज मिश्रा माली गांव के एक बैंक से एक लाख रुपया निकालकर वापस अपनी मोटरसाइकिल से गांव लौट रहे थे, तभी सोनभद्र मठिया गांव के बबूरी अहरा के समीप पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने पत्रकार को गोली मारकर जख्मी कर दिया और एक लाख रुपये तथा लैपटॉप लेकर फरार हो गए।
वंशी के थाना प्रभारी हरिलाल रविदास ने बताया कि घायल अवस्था में पत्रकार को वंशी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अरवल सदर अस्पताल भेजा गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया।
घटना का पता चलते ही अरवल थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पंकज मिश्रा का बयान दर्ज किया। बयान में पंकज मिश्रा ने जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा के पीए अनंत वर्मा के पुत्र कुंदन कुमार और भतीजे अंबिका वर्मा को नामजद बनाया है। पुलिस ने इसमें कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है। अंबिका की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।