‘ममता कैबिनेट बंगाल में इंफोसिस के आने पर लगाएगी मुहर’
कोलकाता, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ब्रत्या बसु ने यहां गुरुवार को कहा कि ममता बनर्जी सरकार प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस के राज्य में आगमन की पुष्टि करेगी। बसु ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, इस संबंध में एक नोट तैयार किया जा रहा है, जिसे मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इंफोसिस राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शर्तो पर सहमत है और कंपनी से जो वादा किया गया है, उसके आधार पर उसे प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके अलावा कोई अतिरिक्त रियायत नहीं दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि कंपनी अपने कोलकाता केंद्र में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जहां 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह पूछे जाने पर कि यहां कंपनी किस प्रकार का काम करेगी, बसु ने कहा, हम चाहते हैं कि पहले इस पर काम शुरू हो जाए। कंपनी ने अभी तक हमें कार्य के प्रकार के बारे में सूचना नहीं दी है।
इंफोसिस को पूर्ववर्ती वामदल सरकार ने राजरहाट में 50 एकड़ जमीन दी थी। लेकिन, ममत बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल सरकार के आने के बाद कंपनी ने इस पर कार्य की प्रगति को धीमा कर दिया, क्योंकि सरकार इसे विशेष आर्थिक क्षेत्र का दर्जा देने को अनिच्छुक थी, जैसा कि पिछली सरकार ने वादा किया था।
ममता बनर्जी की घोषणा के बाद इंफोसिस ने कहा कि वह अपने कोलकाता के विकास केंद्र का काम शुरू करने पर सहमत है, जहां करीब 1,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।
कंपनी ने कहा, जमीन के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जल्द से जल्द हम अपने प्रस्तावित केंद्र की योजना पश्चिम बंगाल सरकार को सौंप देंगे।
बसु ने कहा इंफोसिस को दी गई जमीन का पंजीकरण ‘प्रक्रियागत अवस्था’ में है।