Uncategorized

गेल लिमिटेड समूह एफटीएससी4गुड इमर्जिग इंडेक्स में शामिल

नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत की शीर्ष प्राकृतिक गैस कंपनी-गेल को एफटीएससी4गुड इमर्जिग इंडेक्स में स्थान दिया गया है । इस एफटीएससी4गुड में गेल का चयन तेल एवं गैस क्षेत्र में इसके पर्यावरणीय, सामाजिक तथा शासकीय (ईएसजी) कार्यनिष्पादन नेतृत्व को प्रदर्शित करता है। एफटीएसई रसेल एक अग्रणी वैश्विक इंडेक्स है, जो कई इंडेक्सों, आंकड़ों तथा विवेचनात्मक समाधानों का सृजन तथा प्रबंधन करता है, जिससे परिसंपत्तियों की श्रेणियों, स्टाइल तथा रणनीतियों में ग्राहक की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

निवेश योग्य बाजारों को 98 प्रतिशत कवर करते हुए एफटीएसई रसेल इंडेक्स विश्व भर में स्थानीय बेंचमार्क विकसित करते हुए प्राप्त विशेषज्ञ की जानकारी के साथ वैश्विक बाजार की सटीक छवि प्रस्तुत करता है। एफटीएसई रसेल पर लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह का संपूर्ण स्वामित्व है।

एफटीएसई रसेल से गेल को प्राप्त पत्र में उल्लेख था-एफटीएससी4गुड इमर्जिग इंडेक्स में शामिल होने पर आपको बधाई। यह एक बड़ी उपलब्धि है।-

गेल का शामिल किया जाना गेल (इंडिया) लिमिटेड के ईएसजी संबंधी प्रकाशनों जैसे सतत विकास रिपोर्ट, जो प्रत्येक वर्ष वार्षिक आम सभा के दिन प्रकाशित की जाती है, की समीक्षा के आधार पर है।

गेल की सतत विकास रिपोर्टें बृहद रूप से प्रयुक्त जीआरआई जी4 सतत विकास रिपोटिर्ंग दिशा-निदेशरें पर आधारित हैं। गेल प्रतिवर्ष वार्षिक रिपोर्ट के हिस्से के रूप में व्यापार उत्तरदायित्व रिपोर्ट भी जारी करता है।

इसके अलावा, गेल समय-समय पर स्वयं द्वारा किए गए प्रकटन तथा प्रदत्त जानकारी में भी निरंतर विस्तार करता है जिसका उद्देश्य अपने सभी शेयरधारकों को अपने व्यापार प्रक्रियाओं का सार्वाधिक व्यापक लेखा-जोखा देना होता है ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close