Uncategorized

एयरटेल ने छोटे व्यवसायों के लिए लांच किया ‘जीएसटी एडवांटेज’

नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (एयरटेल) की बी2बी शाखा एयरटेल बिजनेस ने गुरुवार को ‘जीएसटी एडवांटेज’ लांच किया। कंपनी का कहना है कि यह छोटे व्यवसायों एवं स्टार्ट अप्स के लिए विषेश रूप से तैयार किया गया है ताकि वे अपना जीएसटी रिटर्न आसानी से और सही ढंग से बिना किस झंझट के फाइल कर सकें। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि क्लियर टैक्स के साथ साझेदारी में लांच किया गया ‘जीएसटी एडवांटेज’ सभी मौजूदा एयरटेल बिजनेस ग्राहकों को मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। एयरटेल की वेबसाइट पर इसके पंजीकरण के लिए लिंक दिया गया है।

बयान में कहा गया कि ‘जीएसटी एडवांटेज’-ग्राहकों के लिए तीन तरह के फायदों की पेशकश लाया है। एयरटेल ने कंपनियों के लिए जीएसटी रिटर्न भरना आसान बनाने के लिए भारत की सबसे बड़ी टैक्स फाइलिंग कंपनी क्लियर टैक्स के साथ साझेदारी की है। ‘जीएसटी एडवांटेज’ के साथ ग्राहक क्लियर टैक्स की सेवाएं मुफ्त हासिल कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो क्लियर टैक्स के जीएसटी सॉफ्टवेयर एयरटेल के ग्राहकों को बिना किसी फीस के 31 मार्च, 2018 तक उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने बताया क िएयरटेल के सभी ग्राहक नई लांच की गई ‘जीएसटी एडवांटेज’ हैल्पडेस्क से सुबह 8 बजे से शाम आठ बजे तक इससे संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल ने एक जीएसटी नॉलिज बैंक प्रकाशित किया है जिसे जाने माने टैक्स विशेषज्ञों ने तैयार किया। इससे ग्राहकों को जीएसटी के बारे में गहराई से जानने में मदद मिलेगी।

‘जीएसटी एडवांटेज’ से ग्राहकों को बिना बैंडविड्थ चार्ज के अपने रिटर्न अपलोड करने की सुविधा दी जा रही है। ‘जीएसटी एडवांटेज’ के साथ व्यवसायों को अतिरिक्त डेटा मुफ्त मिलेगा जो किसी भी एयरटेल व्यवसायिक कनेक्शन या डिवाइस पर रिटर्न फाइल करने में मददगार साबित होगा।

एयरटेल बिजनेस के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक गणपति ने कहा, नयी जीएसटी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक सुधार है और ‘जीएसटी एडवांटेज’ से हम अपने छोटे व्यवसायों को सुरक्षित डाटा एक्सेस के साथ फ्री रिटर्न फाइल करने में मदद दे रहे हैं। एयरटेल गुड़्स एंड सर्विसेज नेटवर्क के लिए डाटा होस्टिंग एवं कनेक्टिविटी पार्टनर है।

क्लियर टैक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्चित गुप्ता ने कहा, जीएसटी के लांच के बाद से हम व्यवसायों और टैक्स प्रोफेशनलों के साथ मिलकर नई कर व्यवस्था को जीएसटी रेडी बना रहे हैं। हम मिलकर भारत के जीएसटी रेडी होने में और भी कई कीर्तिमान कायम कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close