टॉपर ने आईफोन, आईपैड उपभोक्ताओं के लिए उतारा एप
नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| शैक्षणिक प्लेटफार्म टॉपर ने अपने एप को अब आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए भी मुहैया कराया है और आईओएस वर्जन लांच किया है। कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि विद्यार्थी अब अपने आईफोन एवं आईपैड पर भी टॉपर के सबसे हालिया वर्जन को देख सकते हैं। वेब एवं एंड्रॉयड के बाद लनिर्ंग प्लेटफॉर्म ने आइओएस यूजर्स तक भी अपनी सेवाओं का विस्तार किया है।
बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही वेबसाइट को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है। पिछले दो वर्षों में टॉपर ने कई नई खूबियों को शामिल किया है, जो अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल करने में विद्यार्थियों की मदद करते हैं।
टॉपर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिशान हयात ने कहा, आइओएस यूजर्स अब इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किसी भी समय, कहीं से भी और किसी भी डिवाइस पर कर सकते हैं। इसके साथ ही वेबसाइट की नई रूपरेखा से क्लासरूम लनिर्ंग का अंतर दूर होगा।