टॉम जोंस ने अमेरिकी टूर अगले साल के लिए टाला
लॉस एंजेलिस, 4 सितंबर (आईएएनएस)| गायक टॉम जोंस ने चिकित्सकों के निर्देश पर अगले साल तक अपने अमेरिकी टूर को स्थगित करने के लिए प्रशंसकों से माफी मांगी है। ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के अनुसार, जोंस के अमेरिका भर में होने वाले इस लंबे टूर की शुरुआत अगले सप्ताह से होने वाली थी।
जोंस (77) पेन्सिलवेनिया के बेथेलम से छह सितंबर को अपने लाइव कॉन्सर्ट की शुरुआत करने वाले थे और यह कॉन्सर्ट सात अक्टूबर को खत्म होने वाला था।
जोंस के एक प्रतिनिधि ने कहा, चिकित्सीय सलाह के बाद जोंस ने घोषणा की है कि वह अमेरिकी टूर को स्थगित कर देंगे, जो छह सितंबर से शुरू होने वाला था।
बयान के मुताबिक, अब इस टूर के लिए 2018 के मई और जून की तारीखें निर्धारित की जा रही हैं और सभी टिकट नई तारीखों पर मान्य होंगी। जोंस ने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है और उनसे 2018 में मिलने की उम्मीद है। किसी भी व्यक्ति को अगर अपना पैसा वापस चाहिए, तो वह टिकट वापस कर सकता है।