Uncategorized

केटी प्राइस की मां को फेफड़ों की बीमारी

लॉस एंजेलिस, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| पूर्व मॉडल और रियलिटी टीवी पर्सनालिटी केटी प्राइस की मां एमी के फेफड़ों की बीमारी इडियोपैथिक पल्मनैरी फाइब्रोसिस से पीड़ित होने का पता है।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, पूर्व मॉडल ने एक नोट लिखा है, जिसे उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया।

उन्होंने नोट में लिखा, आप सभी के लिए यह स्पष्ट कर दूं कि मेरी मां को फेफड़ों की बीमारी इडियोपैथिक

पल्मनरी फाइब्रोसिस (आईपीएफ) हुई है। दुर्भाग्य से इस बीमारी का कोई ज्ञात इलाज नहीं है।

रियलिटी टीवी हस्ती प्राइस (39) ने कहा कि यह दुखद समाचार उनके पूरे परिवार के लिए एक बड़े झटके की तरह है।

हालांकि, प्राइस ने ब्रिटिश लंग फांउडेशन को धनराशि जुटाने में आर्थिक मदद प्रदान करने का संकल्प लिया है, ताकि वे बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए विभिन्न इलाजों पर शोध कर सकें।

प्राइस ने पोस्ट में आगे कहा कि इस बीमारी की स्थिति में मरीज के तीन से पांच साल तक जीवित रहने की संभावना होती है। इसके इलाज के लिए दो गोलियां हैं, अगर वे कारगर साबित हुइर्ं, तो बीमारी में सुधार हो सकता है।

बीमारी के बावजूद एमी (65) ने व्यायाम करना जारी रखा है और वह अपना जीवन खुलकर जी रही हैं।

पोस्ट की तस्वीर के साथ प्राइस ने ट्वीट किया, समर्थन भरे संदेशों के लिए सबका धन्यवाद।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close