Uncategorized

मैंने डिस्को संगीत बनाया : बप्पी लाहिड़ी

नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)| अनुभवी गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का कहना है कि उन्होंने हिंदी फिल्म उद्योग को डिस्को संगीत दिया है।

डिस्को किंग के रूप में पहचाने जाने वाले लाहिड़ी ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, मैंने डिस्को (शैली) बनाया है और 1980 से 1990 तक एकमात्र डिस्को युग (बॉलीवुड में) बप्पी लाहिड़ी का था।

गायक-संगीतकार (64) ने ‘आई एम ए डिस्को डांसर’, ‘रंभा हो’, ‘हरी ओम हरी’ और ‘यार बिना चैन कहां रे’ जैसे गीत गाए।

उन्होंने कहा, मैंने ‘दे दे प्यार दे’ के साथ डिस्को लोकगीत बनाया।

लाहिड़ी ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती उनके साथी थे।

‘तम्मा तम्मा’ और ‘ओह ला ला’ जैसे गीत गा चुके गायक ने कहा, लोग कहते हैं, ओल्ड इज गोल्ड। ये उन लोगों के लिए कहा जाता है, जिनके गीत लोकप्रिय होते हैं। आज तक बप्पी लाहिड़ी के गाने सुपर डुपर हिट हैं।

बप्पी लाहिड़ी ने कहा, डिस्को शैली अब भी है।

उन्होंने कहा, डिस्को (संगीत) मैंने 1980 के दशक में बनाया था, जो अब भी चल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close