टाटा मोटर्स की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी
मुंबई, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री में अगस्त में 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जिसमें कंपनी के यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री और निर्यात के आंकड़े शामिल हैं।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में कुल 48,988 यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के अगस्त में कुल 43,105 वाहनों की बिक्री हुई थी।
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारिक ने कहा, टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री की वृद्धि दर सकारात्मक है, जिसमें नई पीढ़ी की कारों टियागो, टिगोर और हेक्सा की प्रमुख भूमिका है। गणेश चतुर्थी के साथ हम त्योहारी मौसम में प्रवेश कर चुके हैं और हमें वृद्धि दर में गति आगे भी बनी रहने की उम्मीद है।
टाटा मोटर्स के यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री में अगस्त (2017) में 26 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 45,906 वाहनों की बिक्री हुई।
वहीं, कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री (निर्यात समेत) में 34 फीसदी तेजी दर्ज की गई और कुल 31,566 वाहनों की बिक्री हुई।