अनुराधा मेनन अपने पहले एक पात्रीय नाटक को लेकर उत्सुक
नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)| अपने लोला कुट्टी अवतार को लेकर लोकप्रिय अभिनेत्री अनुराधा मेनन का कहना है कि वह पहली बार एक पात्रीय नाटक ‘टेक 35’ के लेखन को लेकर उत्साहित हैं। ‘टेक 35’ द पार्क के न्यू फेस्टिवल 2017 के 11वें संस्करण में प्रस्तुत किया जाएगा, जो शुक्रवार से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगा।
द पार्क होटल्स द्वारा आयोजित समारोह छह शहरों में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम चेन्नई में शुरू होगा और नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू में बारी-बारी से आयोजित होगा।
अनुराधा ने एक साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, यह एक बाल अभिनेता के संघर्ष की कहानी है। एक पात्रीय नाटक लिखने की यह मेरी पहली कोशिश है।
समारोह में संगीत, नृत्य और रंगमंच शैलियों में कलात्मक प्रस्तुतियां होंगी। द पार्क होटल्स ने प्रकृति फाउंडेशन के साथ मिलकर इस कार्यक्रम की डिजाइन तैयार की है।
अनुराधा ने कहा, जब समारोह के क्यूरेटर रणवीर शाह ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मैं कुछ नया पेश करूं।