Uncategorized

पंजीकृत व्यावसायों को जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में सक्षम बनाएगा टैली

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)| देश की प्रमुख बिजनेस सॉफ्टवेयर प्रदाता-टैली सॉल्यूशंस व्यावसायों एवं जीएसटीपी को पहला रिटर्न आसानी से भरने में मदद के लिए चैतरफा योजना के साथ काम कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने जीएसटीआर1 रिटर्न आसानी से भरने में सपोर्ट के लिए टैली.ईआरपी9 रिलीज 6.1 लॉन्च किया है। इसके अलावा रिटर्न भरने पर जीएसटीपीएस और व्यावसायों को शिक्षित करने के लिए देश भर में 7000 से अधिक कैम्प्स चलाने की योजना है।

अपनी पहल को सार्थक बनाने के लिए कम्पनी ने जीएसटी के तकनीकी पहलुओं पर सीएज को समर्थ बनाने के लिए आइसीएआइ के साथ तकनीकी साझेदारी की है।

टैली का नया सॉफ्टवेयर जीएसटीआर1, जीएसटीआर 3बी जैसे विभिन्न रिटर्न्स को सपोर्ट करता है। व्यावसायों को अगले एक महीने में इन्हें दाखिल करना होगा। रिटर्न्स ऑनलाइन एवं इनवॉइस आधारित हैं और इसमें प्रत्येक इनवॉइस के लिए डेटा के विभिन्न क्षेत्रों को दर्ज किया जायेगा, इसे देखते हुये इनवॉइस का सटीक होना महत्वपूर्ण है।

इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुये टैली सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक भरत गोयनका ने कहा, यह कई मायनों में एक ऐतिहासिक पल है जब पूरा देश तकनीक प्रवर्तित कराधान तंत्र का अनुपालन करने जा रहा है। एक कंपनी के रूप में हमारी भूमिका सिर्फ समाधान प्रदान करना भर नहीं है जो विभिन्न मासिक टैक्स रिटर्न की फाइलिंग को आसान, तेज और सटीक बनाते हैं। बल्कि हमें अपने ग्राहकों एवं अन्य व्यावसायों को रिटर्न भरने की प्रक्रिया के बारे में शिक्षित भी करना होगा। भविष्य में, हम अपने उत्पाद को विस्तारित करेंगे और जीएसटीएन की सिफारिशों के अनुरूप सॉल्यूशंस प्रदान करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close