Uncategorized

सेंसेक्स 84 अंक ऊपर

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 84.03 अंकों की तेजी के साथ 31,730.49 पर और निफ्टी 33.50 अंकों की तेजी के साथ 9,917.90 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38.98 अंकों की तेजी के साथ 31,685.44 पर खुला और 84.03 अंकों या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 31,730.49 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,757.18 के ऊपरी और 31,551.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.95 अंकों की तेजी के साथ 15,539.79 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 133.99 अंकों की तेजी के साथ 16,001.73 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.30 अंकों की तेजी के साथ 9,905.70 पर खुला और 33.50 अंकों या 0.34 फीसदी तेजी के साथ 9,917.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,925.10 के ऊपरी और 9,856.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.11 फीसदी), सूचना ऊर्जा (1.02 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.86 फीसदी), बिजली (0.76 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- स्वास्थ्य सेवाएं (0.47 फीसदी), बैंकिंग (0.13 फीसदी), धातु (0.07 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.11 फीसदी) और दूरसंचार (0.02 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close