जुलाई में 64 फीसदी जीएसटी संग्रहण का लक्ष्य पूरा : जेटली
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| सरकार ने माल और सेवा कर (जीएसटी) के तहत कर संग्रहण का लक्ष्य बड़ी आसानी से पूरा कर लिया है।
यह घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यहां जीएसटी कार्यान्वयन के पहले महीने के नए अप्रत्यक्ष कर संग्रहण के आंकड़े जारी किए। जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा, आज (मंगलवार) सुबह 10 बजे तक 38.38 लाख करदाताओं ने अपना जीएसटी रिटर्न दाखिल किया है और इसलिए 64.42 प्रतिशत पात्र वर्गों ने अब तक जीएसटी का अनुपालन किया है।
उन्होंने कहा, सुबह 10 बजे तक जीएसटी से प्राप्त कुल कर संग्रहण की राशि 92,283 करोड़ रुपये है। जीएसटी के तहत पंजीकृत में से 59.57 लाख को र्टिन दाखिल करने हैं।
वित्तमंत्री ने कहा कि जुलाई के लिए कर संग्रह लक्ष्य के मुताबिक केंद्र सरकार के लिए 48,000 करोड़ रुपये और राज्यों के लिए 43,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा है।
उन्होंने कहा, इसलिए, संयुक्त लक्ष्य 91,000 करोड़ रुपये है और हम जीएसटी संग्रहण से इसे पूरा कर लेंगे।
जेटली ने कहा कि देरी होने पर 100 रुपये रोजाना शुल्क वसूला जा रहा है, इससे अधिक कर संग्रहण की उम्मीद है।