Uncategorized

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 362 अंक नीचे

मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 362.43 अंकों की गिरावट के साथ 31,388.39 पर और निफ्टी 116.75 अंकों की गिरावट के साथ 9,796.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.98 अंकों की गिरावट के साथ 31,724.84 पर खुला और 362.43 अंकों या 1.14 फीसदी गिरावट के साथ 31,388.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,739.80 के ऊपरी और 31,360.81 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से एक मात्र शेयर -विप्रो में (0.02 फीसदी) में तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में एनटीपीसी (2.80 फीसदी), सनफार्मा (2.35 फीसदी), एचडीएफसी (2.20 फीसदी), रिलायंस (2.17 फीसदी) और कोल इंडिया (2.10 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 130.27 अंकों की गिरावट के साथ 15,277.65 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 161.53 अंकों की गिरावट के साथ 15,656.02 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.40 अंकों की गिरावट के साथ 9,886.40 पर खुला और 116.75 अंकों या 1.18 फीसदी गिरावट के साथ 9,796.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,887.35 के ऊपरी और 9,783.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सभी में गिरावट रही। इसमें दूरसंचार (1.87 फीसदी), ऊर्जा (1.59 फीसदी), बिजली (1.56 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (1.47 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.40 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 828 शेयरों में तेजी और 1,736 में गिरावट रही, जबकि 136 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close