Uncategorized

एप्पल 12 सितंबर को लांच कर सकती है आईफोन 8

सैन फ्रांसिसको, 29 अगस्त (आईएएनएस)| दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एप्पल अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस आईफोन 8 को 12 सितंबर को लांच कर सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, कंपनी तीन नए डिवाइस जारी करने वाली है। इसमें आईफोन 8 के साथ आईफोन 7 और 7 प्लस के नए संस्करण भी शामिल हैं, जिनके नाम आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस रखे जाएंगे।

फोर्ब्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि लीक हुई कई सूचनाओं के मुताबिक आईफोन 8 के एक मॉडल से यह पुष्टि हुई है कि यह एक बेजललेस फोन होगा और इसकी स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18.5 : 9 हो सकता है, जैसा गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस का है।

इसमें दो रियर कैमरे होंगे। इसका टच आईडी पीछे की तरफ एप्पल के लोगो के ठीक नीचे होगा।

जहां तक आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के नए संस्करणों का सवाल है, लीक में दिखी कई तस्वीरों से पता चलता है कि इनका पिछला हिस्सा ग्लास से बना होगा। इसके अलावा ये वायरलेस चार्जिग की सुविधा से भी लैस होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close