अमेरिका स्थित एनजीओ के साथ जुड़ीं पायल सिंघल
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| फैशन डिजाइनर पायल सिंघल ने एक खास फैशन लाइन के लिए अमेरिका स्थित चैरिटी संगठन के साथ सहयोग किया है। इस लाइन का अनावरण भारत में 30 अगस्त को होगा। डिजाइनर का कहना है कि परिधान बिकने से जो आमदानी होगी, वह चैरिटी के लिए होगी। सिंघल अपने फैशन लेबल के लिए दुनियाोर में जानी जाती हैं। वह ‘पायल सिंघल एक्स देसाई फाउंडेशन’ लाइन के लिए अमेरिका के देसाई फाउंडेशन के साथ काम कर रही हैं।
पायल ने इस जुड़ाव के बारे में आईएएनएस को बताया, कई सालों से मैं ऐसी चैरिटी के साथ काम करना चाहती थी, जिसमें मेरा विश्वास हो और जो महिलाओं के साथ काम करती हो और जब मैं देसाई फाउंडेशन की अक्ष्यक्ष मेघा देसाई से मिली, तो मुझे फौरन अहसास हो गया कि यह वही परियोजना है, जिससे जुड़ने की मेरी इच्छा थी।
डिजाइन ने कहा कि वह न केवल आर्थिक मदद देना चाहती थीं, बल्कि जमीनी स्तर पर भी इससे ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहती थीं।
देसाई फाउंडेशन की नींव 1997 में पड़ी थी, जो भारत और अमेरिका में स्वास्थ्य व आजीविका बढ़ाने के लिए सामुदायिक कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाता है।
देसाई फाउंडेशन के व्यावसायिक सिलाई कार्यक्रम के समर्थन में पायल इस फाउंडेशन के लिए सॉफ्ट बैग्स डिजाइन करेंगी, जिसे गुजरात की ग्रामीण महिलाएं तैयार करेंगी। साथ ही मेन्स वेयर एक्सेसरीज भी होगा।
इन सभी उत्पादों की बिक्री सार्वजनिक रूप से सेंट रेजिस होटल में दिनभर होगी।