पेटीएम पर 30 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री
नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)| ऑनलाइन भुगतान और मार्केटप्लेस पेटीएम पर मई में फ्लाइट्स, ट्रेन और बस टिकटों की 30 लाख से ज्यादा बुकिंग दर्ज की गई है।
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इनमें से ज्यादातर बुकिंग टिअर 2 और टिअर 3 शहरों से हासिल हुई है।
पेटीएम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में उसका लक्ष्य हर महीने 1 करोड़ बुकिंग प्राप्त करने का है।
पेटीएम के उपाध्यक्ष अभिषेक राजन ने कहा, हमारा प्रयास ऐसे उत्कृष्ट उत्पाद अनुभवों का निर्माण करने पर ध्यान केन्द्रित करना है जिन्हें ग्राहक प्यार करें। कंपनी ने पिछले साल जुलाई व अक्टूबर में क्रमश: फ्लाइट व रेल टिकट की बुकिंग शुरू की थी। लांच करने के कुछ ही महीनों में इसके द्वारा बुकिंग्स करने में भारी वृद्धि देखने को मिली है, और आज यह फ्लाइट्स में तीन शीर्ष कंपनियों में से एक है और आईआरसीटीसी के बाद सबसे ज्यादा टिकटों की बुकिंग करती है।