Uncategorized

सुशांत सिंह राजपूत ने जैकी भगनानी की फिल्म ‘कार्बन’ को सराहा

मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि जैकी भगनानी निर्मित लघु फिल्म ‘कार्बन’ बेहद अच्छे मकसद के साथ बनाई गई फिल्म है। सुशांत सोमवार रात को यहां ‘कार्बन’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

इस मौके पर उन्होंने कहा, मैंने ट्रेलर देखा है और मुझे यह बहुत पसंद आया। मुझे लगता है कि फिल्म की अवधारणा बहुत अच्छी है और यह व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है।

साल 2067 की पृष्ठभूमि पर केंद्रित ‘कार्बन’ दिल्ली में पर्यावरण के मुद्दे पर आधारित है। फिल्म में पर्यावरण में ऑक्सीजन व पानी की कमी तथा आगामी पीढ़ियों पर इसके प्रतिकूल प्रभाव को दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते पर्यावरण में केवल कार्बन ही मौजूद रह जाएंगे।

फिल्म की स्क्रीनिंग में दीया मिर्जा, प्राची देसाई, पत्रलेखा, तापसी पन्नू, साकिब सलीम, कार्तिक आर्यन और मुकेश छाबड़ा शामिल हुए।

‘कार्बन’ में नवाजुद्दीन सिद्दकी और जैकी के साथ काम करने वाली अभिनेत्री प्राची देसाई ने कहा, फिल्म का विषय कई लोगों से जुड़ा है। हम इसे फिल्म महोत्सवों में भेजने की कोशिश कर रहे हैं।

फिल्म में जैकी एक कृत्रिम दिल लगे शख्स की भूमिका में हैं। नवाजुद्दीन मंगल ग्रह के इंसान की भूमिका में हैं, जबकि यशपाल शर्मा ऑक्सीजन तस्कर बने हैं। प्राची इसमें परी के रूप में दिखाई देंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close