Uncategorized
हरियाणा बिजली विभाग में एई के 165 पद खाली, ऐसे करे आवेदन
नई दिल्ली। हरियाणा बिजली विभाग में पॉवर यूटिलिटिज ने असिस्टेंट इंजीनियर के लिए वैकेंसी निकाली है।
इनमें इलेक्ट्रिकल के लिए 131, मैकेनिकल के लिए 9, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 11, इलेकिट्रॉनिक्स के लिए 4 और सिविल के लिए 10 जॉब्स है।
चुने गए उम्मीदवारों को हरियाणा पॉवर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPHCL), हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड में नियुक्त किया जाएगा।
इस जॉब के लिए कैंडिडेट्स का चयन गेट-2017 की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और इस परीक्षा को सिर्फ इंजीनियरिंग किए गए कैंडिडेट ही दे सकते हैं।
21-42 साल तक के ही आवेदन कर सकते है। सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 9300-34800 रुपए के पे-स्केल पर नौकरी दी जाएगी