जेकेपी ने वृन्दावन में छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामग्री बाँट किया लाभान्वित
मथुरा। जगद्गुरु कृपालु परिषत् (जेकेपी) ने आज गुरुवार को वृन्दावन और आस-पास के 50 शिक्षण संस्थाओं के लगभग 6000 छात्र-छात्राओं में शिक्षण सामग्री वितरित कीं।
वृन्दावन के प्रेम मन्दिर में आयोजित समारोह में जेकेपी परिषत् की अध्यक्षों ने छात्र-छात्राओं में विशेष रूप से एक बैग, 4 बड़ी नोटबुक, 4 छोटी नोटबुक, लंच बॉक्स, पानी की बोतल, चार पैन, चार पैन्सिल, रबर, स्केल, शार्पनर आदि का वितरण किया।
आपको बता दें कि समाज सेवा के लिए जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की ओर से जगद्गुरु कृपालु परिषत् (जेकेपी) नामक संस्था की स्थापना की गई थी। जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज का नाम आज सम्पूर्ण विश्व में तेज पुंज की भाँति प्रकाशमान हो रहा है।
जेकेपी संस्था चिकित्सा, नारी शिक्षा, निर्धन सहायता आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान अदा कर रहा है।
श्री महाराज जी की तीनों सुपुत्रियाँ, जो जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्ष हैं–डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. श्यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी उनके परोपकार आदि के कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं।