कोलकाता में छात्राओं का प्रदर्शन, मांगी सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन
कोलकाता। प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय की छात्राओं ने सेनेटरी नैपकीन पर GST लगाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही परिसर में वेंडिंग मशीन लगाए जाने की मांग की।
विश्वविद्यालय की समाजशास्त्र की एक छात्रा रिमझिम सिन्हा ने कहा, “मौजूदा समय में सिर्फ एक मशीन गर्ल्स कॉमन रूम में लगी है और हर पैड 10 रुपये का भुगतान करना होता है। हम परिसर के हर बिल्डिंग में मशीनें चाहते हैं, जिससे छात्राओं को आसानी हो।”
छात्राओं ने विश्वविद्यालय के डीन से भी संपर्क किया, जिससे वेंडिंग मशीनों की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। छात्रा के मुताबिक इस समय नैपकीन की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। यह कड़ी है और इस्तेमाल करने वालों को इससे दिक्कतें होती हैं।
तुलना के लिए एक नमूना डीन को दिया गया है, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। इस पर छात्राओं ने बैनर लगाकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही छात्रों ने सेनेटरी पैड निशुल्क करने की मांग की।