खेल मेरे जीवन का अहम हिस्सा : अमित साध
नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)| आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे बॉलीवुड अभिनेता अमित साध का कहना है कि खेल उनके जीवन का अहम हिस्सा रहा है और उन्हें इससे बहुत प्यार है। खेल आधारित फिल्म ‘गोल्ड’ की निर्देशक रीमा कागती हैं और इसके निर्माता रितेश सिद्धवानी तथा फरहान अख्तर हैं।
अमित को दूसरी बार किसी खेल आधारित फिल्म में देखा जाएगा। इससे पहले उन्हें कुश्ती के खेल पर आधारित फिल्म ‘सुल्तान’ में अभिनेता सलमान खान के साथ देखा गया था।
खेल आधारित फिल्म में अधिक रुचि होने के बारे में पूछे जाने पर अमित ने आईएएनएस को लंदन से ई-मेल के जरिये दिए बयान में कहा, मुझे खेल से प्यार है और यह मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहा है। मैं इस शब्द के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस करता हूं और इससे मुझे खुशी मिलती है।
इस फिल्म से टेलीविज अभिनेत्री मोनी रॉय भी रुपहले पर्दे पर आगाज करने जा रही हैं।
यह फिल्म 1948 में लंदन में आयोजित हुए 14वें ओलम्पिक खेलों में भारत के एक आजाद देश के तौर पर पहले ओलम्पिक पदक जीतने की कहानी है। यह फिल्म 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।