Uncategorized
यूरो 2 वर्षो के उच्चस्तर पर
ब्रसेल्स, 21 जुलाई (आईएएनएस)| यूरो शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में दो साल की नई ऊंचाई पर पहुंच गया, क्योंकि व्यापारियों को अनुमान है कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) अगले कुछ महीनों में प्रोत्साहन कार्यक्रम में कटौती करेगा। गार्जियन की रपट में कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यूरो बढ़कर 1.1677 रहा, जो साल 2015 के अगस्त से सबसे मजबूत स्थिति है। वहीं, पाउंड के खिलाफ यूरो आठ महीने के उच्चस्तर पर 89.77 पर पहुंच गई।
ईसीबी के प्रमुख मारियो द्राघी ने गुरुवार को कहा कि उनकी शासी परिषद इस साल के अंत तक बांड खरीद पर चर्चा करेगी।
ईसीबी ने साल 2017 के दिसंबर से हर साल 60 अरब यूरो का कर्ज प्रत्येक महीने खरीदने की योजना बनाई है। इसने गुरुवार को ब्याज दरों को रिकार्ड निम्न स्तर पर रखने के लिए मतदान किया था।