Uncategorized

अनंत ने दार्जिलिंग की स्थिति के लिए ममता को जिम्मेदार ठहराया

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एच. एन. अनंत कुमार ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार को दार्जिलिंग की मौजूदा स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। उत्तर बंगाल का यह पहाड़ी शहर एक अलग राज्य गोरखालैंड की मांग के लिए एक महीने से अधिक समय से अनिश्चितकालीन आंदोलन का सामना कर रहा है।

कुमार ने कहा कि बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार को क्षेत्र में शांति की दिशा में काम करने के लिए एक सार्थक संवाद का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

अनंत की यह टिप्पणी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्य मोहम्मद सलीम द्वारा दार्जिलिंग में चल रहे आंदोलन का मुद्दा उठाने और केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करने के बाद आई है।

सलीम ने कहा कि यहां हिंसा का माहौल है और स्थानीय निवासियों के बीच तृणमूल के नेताओं द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों से रोष है।

उन्होंने कहा, राज्य सरकार धमकियों का इस्तेमाल कर रही है।

सलीम ने कहा कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन की एक बैठक बुलाई जानी चाहिए और दार्जिलिंग को बचाने के प्रयास किए जाने चाहिए।

सलीम की इस चिंता पर प्रतिक्रिया देते हुए अनंत ने कहा कि स्थिति ‘गंभीर’ हो रही है और इस क्षेत्र में शांति बहाली के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री के रवैये’ के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।

कुमार ने कहा, पहले स्थिति को सामान्य किया जाना चाहिए और उसके बाद हितधारकों से परामर्श के साथ आगे का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close