‘SUPER 30’ के आनंद का रूस की धरती पर होगा सम्मान
पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए देशभर में चर्चित संस्थान पटना के सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए रूस की राजधानी मास्को में उन्हें आमंत्रित किया गया है।
रूस में सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था ‘ओवरसीज बिहार एसोसिएशन’ ने संस्थान के 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आंनद को सम्मानित करने का फैसला किया है।
आनंद को 29 जुलाई को वेगास हॉल में संस्थान सम्मानित करेगा। इस मौके पर रूस में भारत के राजदूत पंकज शरण के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, मॉरिशस और नेपाल के राजदूत तथा रूस के कई प्रमुख राजनेता मौजूद रहेंगे।
हर साल आर्थिक रूप से पिछड़े और वंचित समाज के 30 बच्चों को मुफ्त में पढ़ाया जाता है। साथ ही उनके खाने और रहने की व्यवस्था की जाती है। बच्चों को आनंद आईआईटी में प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करते हैं।