नोट्सजेन एप उपलब्ध कराएगा हर तरह की शैक्षणिक सामग्री
नई दिल्ली | विद्यार्थी अक्सर ही शैक्षणिक सामग्री और बेहतर नोट्स या पिछले साल के प्रश्न पत्रों के लिए परेशान रहते हैं। इसके लिए वे दोस्तों, वरिष्ठ विद्यार्थियों के पास जाते हैं या फिर बाजार में खोजबीन करते हैं। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए पियर-टू-पियर एकैडमिक लर्निग प्लेटफार्म नोट्सजेन ने अपना मोबाइल एप लॉन्च किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस क्रांतिकारी एप को एंड्रॉयड के साथ ही आईओएस प्लेटफार्म पर भी लॉन्च किया गया है, जो विद्यार्थियों को अपने नोट्स साझा करके वित्तीय प्रोत्साहन कमाने में भी सक्षम करता है।
यह एप इंजिनीयरिंग, मेडिकल, आर्ट्स, मैनेजमेंट, लॉ, कॉमर्स, सीए और सीएस विषयों के नोट्स, पाठ्य सामग्री, प्रश्न पत्र, केस स्टडी और प्रोजेक्ट्स जैसी शैक्षणिक सामग्री मुहैया कराता है। नोट्सजेन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व संस्थापक मानक गुलाटी का कहना है, “नोट्सजेन का आइडिया एक विद्यार्थी के रूप में मेरे निजी अनुभव और हमारे साथी समूह के बीच नोट्स खोजने और उसे सीखने में आने वाली कठिनाई से उपजा।
नोट्सजेन के लांच को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है और यह एप इस प्लेटफार्म के विकास में अगला कदम है, जो शैक्षणिक सामग्रियों को विद्यार्थियों तक यथासंभव तरीके से पहुंचा रहा है, वह भी उनके पसंदीदा डिवाइस पर।”