एमसीडी चुनाव हारने पर इस्तीफा दें केजरीवाल : योगेंद्र यादव
नई दिल्ली | दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लोगों से विश्वासघात करने का आरोप लगाया है और एमसीडी चुनाव हारने पर इस्तीफा देने की मांग की है। केजरीवाल को लिखी एक चिट्ठी में यादव ने कहा है कि केजरीवाल ने रविवार को होने वाले एमसीडी चुनाव को अपनी लोकप्रियता पर जनमत संग्रह बताया है। यादव ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतने के दो साल बाद अगर वह इस जनमत संग्रह में हारते हैं तो उन्हें ईवीएम का बहाना नहीं बनाना चाहिए और अगर आप 50 फीसदी सीटें जीतने में असफल रहती है तो केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”
उन्होंने आगे लिखा है, “अगर आप को एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल होता है तो मैं स्वीकार कर लूंगा कि मेरी समझ गड़बड़ है और दिल्ली वासी आपको (केजरीवाल) विश्वासघाती नहीं मानते। इस स्थिति में अगर केंद्र सरकार किसी तरह की साजिश रचती है तो मैं और मेरी पार्टी आपका समर्थन करेगी।” यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जो जनमत मिला वह किसी एक व्यक्ति या किसी एक पार्टी के कारण नहीं था। इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में केजरीवाल के सहयोगी रहे योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें राजधानी की तमाम बस्तियों में कूड़े के ढेर, जल-जमाव की समस्या और प्रदूषित वायु देखने को मिले।
यादव ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली के तीनों नगर निगमों में 10 साल से काबिज है, इसके बावजूद बेशर्मी से जनता से वोट मांग रही है। 2015 में जिन लोगों ने बदलाव की उम्मीद से आप को वोट दिया था, वे अब भाजपा में लौट रहे हैं। बहुत विवेचना करने के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि इसके जिम्मेदार व्यक्तिगत तौर पर आप खुद हैं।”