Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली में पेशाब पीने को मजबूर हुए तमिल किसान

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में बीते एक महीने से अनशन पर बैठे तमिलनाडु के किसानों ने केंद्र सरकार का ध्यान तमिलनाडु में पड़े सूखे और अपनी अन्य मांगों की ओर आकृष्ट करने के लिए शनिवार को अपना पेशाब पीकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शुक्रवार को ही अपने-अपने पेशाब प्लास्टिक की बोतलों में इकट्ठा कर लिए थे और चेतावनी दी थी कि यदि केंद्र सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो वे उसे पी लेंगे।
किसान सूखा राहत पैकेज, कर्जमाफी और कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं। एक माह के दौरान किसानों ने नरकंकाल पहनकर, प्रतीकात्मक शवदाह कर और राष्ट्रपति भवन के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किए।

कुछ दिन पहले प्रदर्शनकारी किसानों से केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने मुलाकात की थी। हालांकि उनके बीच कोई समझौता नहीं हो पाया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close