बीएआई अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास गुप्ता का निधन
लखनऊ | भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास गुप्ता का लखनऊ में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 56 साल के थे। दास के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उन्हें बचैनी व घबराहट महसूस किए जाने के बाद लारी कार्डियोलोजी सेंटर में भर्ती कराया गया था।
भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने उनके निधन पर शोक जताया है। दास आईओए के उपाध्यक्ष भी थे। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, “यह हमारे लिए बेहद दुखद है। मैं आईओए की ओर से दास के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें।”
बैंडमिंटन के क्षेत्र में दास के योगदान की सराहना करते हुए मेहता ने कहा, “आईओए के उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने देश में खेलों के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया।”
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास के बेटे अखिलेश दास 2004-2009 के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में इस्पात मंत्री रहे। इसके अलावा, वह तीन बार (दो बार कांग्रेस से और एक बार बहुजन समाज पार्टी से) राज्यसभा सदस्य रहे।
नवम्बर, 2014 में उन्होंने बसपा छोड़ दी थी। इसा साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।