Uncategorized
पेप्सी ने विवादास्पद विज्ञापन पर मांगी माफी
न्यूयॉर्क | पेप्सी अपने नए विज्ञापन से विवादों में घिर गई है। इस नए विज्ञापन पर विवाद बढ़ने के बाद कंपनी ने इसे वापस ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पेप्सी के प्रचार के लिए विरोध प्रदर्शनों का गलत तरीके से प्रयोग किया है। सीएनएन ने बुधवार को कंपनी के हवाले से बताया, “पेप्सी एकता, शांति और समझ का वैश्विक संदेश पेश करने की कोशिश कर रही थी लेकिन हम अपना लक्ष्य चूक गए और हम इसके लिए माफी मांगते हैं।”
बयान के मुताबिक, “हमारी किसी भी गंभीर मुद्दे को हल्के में लेने की कोई इच्छा नहीं थी। हम इस विज्ञापन को हटा रहे हैं।” पेप्सी के इस नए विज्ञापन में मॉडल और रियलिटी स्टार केंडल जेनर नजर आ रही हैं। उन्हें विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेते और एक पुलिसकर्मी को पेप्सी की पेशकश करते देखा जा सकता है।
पेप्सी ने जेनर से भी माफी मांगी है। गौरतलब है कि इस विज्ञापन में ‘ब्लैक लाइव्ज मैटर’ आंदोलन को अनुचित तरीके से दिखाने का आरोप लगा है। इस विज्ञापन की आलोचना करने वालों में मार्टिन लुथर किंग जूनियर की बेटी बर्निस किंग भी हैं।