मलेशिया प्रधानमंत्री ने रजनीकांत से की मुलाकात
चेन्नई | मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक अभिनेता रजनीकांत से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। रज्जाक ने ट्विटर पर कहा, “रजनीकांत के साथ मैत्रीपूर्ण बैठक। तमिल सुपरस्टार के घर।” उन्होंने 66 वर्षीय अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की। रजाक तंजावुर विश्वविद्यालय से मानद उपाधि प्राप्त करने के लिए यहां पहुंचे हैं।
रजनीकांत वर्ष 2016 में ‘कबाली’ की शूटिंग के लिए मलेशिया के मलक्का में काफी लंबे समय तक रुके थे। उसी दौरान रजाक रजनीकांत के फैन बन गए। रजनीकांत ने यहां संवाददाताओं को बताया, “जब मुझे पता चला कि वह चेन्नई आ रहे हैं तो मैंने उन्हें घर पर आमंत्रित किया। उन्होंने मेरा आमंत्रण स्वीकार किया और घर आ गए। उन्होंने ‘कबाली’ भी देखी।”
रजनीकांत ने इस अटकल को सिरे से खारिज कर दिया कि अभिनेता शाहरुख खान के स्थान पर उन्हें मलेशियाई पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है।