Uncategorized

आईआईएफसीएल ने कैंसर के 385 मरीजों की मदद की

नई दिल्ली | स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) द्वारा सीएसआर गतिविधि के तहत किए गए वित्तीय योगदान से कुल 385 कैंसर के रोगियों को फायदा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को आईआईएफसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस.बी.नायर ने 3.50 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार, कैंसर मरीज कोष (सीएसआर) के लिए सीएसआर योजना के अंतर्गत कैंसर से पीड़ित गरीब मरीजों के उपचार के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों से योगदान देने का आग्रह किया गया था।
आईआईएफसीएल ने इस दिशा में अगुवाई की और 2015-16 में 7.5 करोड़ रुपये राशि का योगदान दिया। 2016-17 के दौरान आईआईएफसीएल से प्राप्त सीएसआर योगदान से 385 कैंसर के मरीजों को लाभ हुआ है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close