चुनावी नतीजे से पहले भविष्यवाणी का दौर शुरू
नई दिल्ली | पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब मात्र दो दिन बाकी है, लेकिन इससे पहले चुनाव विश्लेषकों के साथ-साथ भविष्यवाणी का दौर भी शुरू हो गया है। प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित योगेश मिश्र के अनुसार, पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगी। पंडित मिश्र हालांकि उत्तर प्रदेश में भाजपा की बनने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं। वह कहते हैं, “यदि सरकार नहीं बनाती है तो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी।”
ज्योतिषी का कहना है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) अच्छा प्रदर्शन करेगी। पं. मिश्र का दावा है कि उनकी भविष्यवाणी सौ प्रतिशत सत्य होती है। इससे पहले उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे और दिल्ली में मुख्यमंत्री पद पर अरविंद केजरीवाल काबिज होंगे। उसकी यह बात सौ फीसदी सटीक हुई।
उन्होंने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव की भी भविष्यवाणी की थी। साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव पर उनकी भविष्यवाणी भी सटीक रही। पं. मिश्रा की भविष्यवाणी के अनुसार, नरेंद्र मोदी इस समय चंद्रमा की महादशा में शनि की अंतर्दशा से गुजर रहे हैं। यह समय उनके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। जबकि राहुल गांधी चंद्रमा की महादशा में सूर्य की अंतर्दशा से गुजर रहे हैं, इसलिए कांग्रेस और सपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में सत्ता के नजदीक पहुंचने में नाकामयाब रहेगा।
उनका कहना है कि पंजाब और उत्तराखंड में कांग्रेस कांटे की टक्कर देगी और मायावती बुध में शुक्र की अंतर्दशा से गुजर रही हैं। यह दशा उनके लिए काफी संघर्षपूर्ण स्थिति दर्शाती है।