खुद का मकान व्यक्ति के जीवन की सफलता : रमन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रायपुर के इंद्रप्रस्थ में कहा कि खुद का मकान होना व्यक्ति की जीवन की सबसे बड़ी सफलता है। इंद्रप्रस्थ रायपुरा के भूमिपूजन समारोह के दौरान पूर्व आरडीए अध्यक्षों का सम्मान भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के दो करोड़ परिवारों के लिए मकान की व्यवस्था करना बड़ी बात है।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि ईओएस फ्लैट में 1.50 लाख रुपये और एलआईजी फ्लैट्स में केंद्र सरकार ने छह प्रतिशत की ब्याज पर छूट दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईओएस फ्लैट 3.79 लाख रुपये और एलआईजी फ्लैट्स 4.79 लाख रुपये में उपलब्ध होंगे।
आरडीए के इस समारोह में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, सांसद रमेश बैस, पीडब्लूडी मंत्री राजेश, पुन्नूलाल मोहल, बृजमोहन अग्रवाल, सत्यनाराण शर्मा, श्रीचंद सुंदरानी, यशोदा कमाल साहू और दीनबंधु सिंह ठाकुर के साथ आरडीए के सभी कर्मचारी और पदाधिकारी उपस्थित थे।