Uncategorized
बैतूल स्टेशन पर 5 रुपये लीटर मिलेगा मिनरल वाटर
बैतूल | रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र के अधीन आने वाले बैतूल रेलवे स्टेशन पर आने वाले दिनों में मिनरल वाटर पांच रुपये लीटर मिलने लगेगा, वर्तमान में यात्रियों को एक लीटर मिनरल वाटर के लिए 15 रुपये चुकाना पड़ते हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, डब्ल्यूवीएम मशीन स्थापित की जा रही है। इस मशीन से यात्री पांच रुपये का सिक्का और एटीएम कार्ड का उपयोग कर एक लीटर मिनरल वाटर प्राप्त कर सकेंगे। इस मशीन का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा।
स्टेशन प्रबंधक एस.के. वर्मा ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि एक वर्ष पहले स्टेशन पर डब्ल्यूवीएम मशीन लगाने की घोषणा की गई थी। आगामी समय में गर्मी शुरू होने के पहले यात्रियों को वर्तमान की तुलना में कम पैसे में मिनरल वाटर मिल सकेगा।