Uncategorized

अमित शाह ने राहुल से कहा, अपनी मां की टिप्पणी याद कीजिए

PATNA, INDIA - JANUARY 23: Amit Shah, BJP National President addressing an anniversary function of veteran socialist leader and former Bihar Chief Minister Karpoori Thakur on January 23, 2015 in Patna, India. A three-day membership drive will also be reportedly organised by booth level workers next month with an aim to recruit 75 lakh members for the BJP by March 31. (Photo by AP Dubey/Hindustan Times via Getty Images)

 टिहरी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर ‘रेनकोट’ वाली टिप्पणी को लेकर मचे हंगामे के बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अतीत में उनकी मां (सोनिया गांधी) द्वारा मोदी पर की गई टिप्पणी को याद करने को कहा। यहां एक रैली में भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि राहुल गांधी को मोदी पर हमला करने का अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने खुद मनमोहन सिंह को एक मंत्रिमंडल के फैसले को लेकर अपमानित किया था। ऐसा कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग के सत्ता में रहने के दौरान किया गया था।
शाह का इशारा स्पष्ट तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहे जाने की तरफ था।
शाह ने कांग्रेस की हरीश रावत सरकार पर भ्रष्टाचार और अक्षमता के आरोप लगाए और लोगों से इसके खिलाफ वोट करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य के लोगों को उत्तराखंड के भाग्य को बदलने के लिए वोट करना चाहिए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close